यूपीए सरकार में कानून मंत्री रहे हंसराज भारद्वाज का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 82 साल के थे। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में उनकी गिनती होती थी। सबसे ज्यादा दिनों तक कानून मंत्रालय संभालने वाले भारद्वाज दूसरे मंत्री हैं। यूपीए सरकार में 2009 से 2014 के बीच भारद्वाज को कनार्टक का राज्यपाल भी बनाया गया था। 2012 में उन्हें केरल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था। उनकी मौत पर कांग्रेस समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने शोक प्रकट किया है।
दिल का दौरा पड़ने से पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का निधन