घना कोहरा और दृश्यता कम होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से मंगलवार को पांच उड़ानों पर असर पड़ा। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रियाद, कुवैत और बैंकॉक की तीन उड़ानों में देरी हुई। काबुल और बहरीन की दो उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। घने कोहरे के कारण उत्तर भारत की 22 ट्रेनें भी देरी से चल रही है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दो विमान के कैप्टन घने कोहरे में विमान लैंड कराने के लिए प्रशिक्षित नहीं थे। दिल्ली एयरपोर्ट से रियाद जाने वाली फ्लिनास एक्सवाई329, कुवैत के लिए जजीरा एयरवेज फ्लाइट जे9409 और बैंकॉक के लिए थाई एयरवेज फ्लाइट टीजी323 को उड़ान भरने में देरी हुई। काबुल से आने वाली अफगान एयरलाइंस की फ्लाइट एफजी311 और बहरीन से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई940 को डायवर्ट किया गया।
समूचा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में बुधवार को घना कोहरा रिकॉर्ड किया गया। पटियाला, बीकानेर, चुरू, हिसार, दिल्ली, बहराइच, गोरखपुर और पटना की दृश्यता का स्तर 25 मीटर रहा जबकि लखनऊ में दृश्यता का स्तर 50 मीटर रहा।